नर्सों ने पहले तो प्राचार्य से गुहार लगाने की कोशिश की। लेकिन प्राचार्य से समय न मिलने के कारण वह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंच गईं।
गोरखपुर । बीआरडी में तीन महीने से नर्सो के वेतन न मिलने से वो क्षुब्ध है उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना अब मुश्किल हो गया है स्कूल में बच्चों की फीस नही जमा होने से स्कूल प्रबंधन ने भी वार्निंग दे रखा है,आज वो अपनी फरियाद लेकर एसआईसी से मिली और कहा,,,,,अभी तक तो जैसे-तैसे चल गया लेकिन अब वेतन नहीं मिला तो बच्चे परीक्षा नहीं दे पाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने के चलते नाम काटने की चेतावनी दे दी है। दूध वाले अब उधारी दूध देने से इनकार कर चुके हैं।
यह फरियाद मेडिकल कॉलेज में आजमगढ़, अम्बेडकरनगर और कन्नौज से मानदेय पर स्टाफ नर्सों का है। लम्बे समय से वेतन न मिलने से नाराज नर्सों ने पहले तो प्राचार्य से गुहार लगाने की कोशिश की लेकिन प्राचार्य से समय न मिलने के कारण वह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुंच गईं।
एसआईसी से अपनी पीड़ा बताते हुए नर्सो ने कहा कि तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से न तो बच्चों की फीस दे पा रहे हैं और न ही घर में राशन आ पा रहा है। दूध वाले ने तो उधार पर दूध देने से साफ मना कर दिया है। जैसे-तैसे कर्ज लेकर काम चला रहे हैं। नर्सों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से नोटिस भी आ चुकी है कि अगर जल्द ही फीस नहीं जमा हुई तो आगामी परीक्षा में बच्चों को नहीं बैठने दिया जाएगा। अब ऐसे में सभी कहां जाएं और किसके पास गुहार लगाएं।
उधर एसआईसी जीसी श्रीवास्तव ने पूरी बात सुनने के बाद नर्सों का आश्वासन दिया कि उनकी बात वह उच्च अधिकारियों के पास जल्द से जल्द पहुंचा देंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि सभी का वेतन जारी हो जाए।