कौमी यकजहदी, अमन और शांती के अवतार, हज़रत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह अलमारूफ दादा मियाॅ (रहमतुल्लाह अलैह)
लखनऊ। हज़रत मोहम्मद सबाहत हसन शाह सज्जादा नशीन दरगाह ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह अलमारूफ दादा मियाॅ (रहमतुल्लाह अलैह) की जानिब से 24 रमज़ानुल मुबारक मुताबिक 10 जून 2018 दिन इतवार को हर साल की तहर इस साल भी खा़नक़ाह शाह-ए-रज़ा दरगाह दादा मियाॅ मे रोज़ा इफ्तार की दावत का ऐहतमाम किया जा रहा है।
आप तमाम हज़रात से गुज़ारिश है कि रोज़ा इफ्तार मे ज्यादा से ज्यादा तादात में शामिल हो और कौमी यकजहदी गंगा जमुनी तहज़ीब एवं खा़नक़ाही तालीमात को आम करने के लिए तथा हिन्दुस्तान की एकता और शांती का पैगाम देने के लिए और अमन को कायम रखने के लिए हज़रत मोहम्मद सबाहत हसन शाह के साथ रोज़ा इफ्तार में शरीक रहें।
दिनांक – 10/06/2018
स्थान – खा़नक़ाह शाह-ए-रज़ा, दरगाह दादा मियाॅ, माल एवेन्यू लखनऊ।