28 अक्तूबर को देश के सभी सांसदों के निवास पर होगा भूख हड़ताल

विभिन्न संगठनो के लोगो ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया

गाजीपुर। गाजीपुर में अटेवा मंच के तत्वाधान में एक निजी कालेज में पुरानी पेंशन बहाल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिले के सभी विभिन्न संगठनो के लोगो ने पुरानी पेंशन बहाल को लेकर प्रदर्शन किया। वही सफाई कर्मचारी संघ, बेसिक शिक्षा संघ, लेखपाल संघ, मदरसा शिक्षा बोर्ड आदि संगठनो के लोग मौजूद रहे। वही अटेवा मंच के जिलाध्यक्ष ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। महिला कर्मचारी ने कहा की हमे भी सुकून वाला बुढ़ापा चाहिए क्योकि हमरे ससुर और पापा को पुरानी पेंशन मलती है हम भी सरकारी नौकरी करते है हमे भी पुरानी पेशन मिलनी चाहिए। अगर ऐसा नही हुआ तो हम लोग आन्दोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।

अटेवा मंच के अध्यक्ष ने बताया की हमारे कई संगठनो के लोग पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर प्रदर्शन किया है। हम लोगो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक सदस्ता अभियान चला रहे है। इसके बाद हम लोग 28 अक्तूबर को देश के सभी सासंदों के निवास पर एक दिवसीय भीख हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी सरकार अगर पुरानी पेंशन बहाल नही करती है तो 26 नम्बर को दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया जायेगा और तब घेराव करेंगे जबतक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन को बहाल न करे।