अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ एक गिरफ्तार

बहराइच। पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रबीन्द्र सिंह,व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थाना प्रभारी ब्रम्हानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम को आज दिनांक 01.05.2018 को सूचना मिली कि थाना रामगांव के ग्राम महरु मे कुछ लोग अवैध कच्ची शराब बन रहे है जहां पुलिस द्वारा एक बारगी दबिश देकर ग्राम महरु मे बन रही अवैध कच्ची शराब 20 लीटर व शराब बनाने के उपकरण (भट्ठी),एक छोटा गैस सिलेन्डर,एक पतिली व एक पिपिया के साथ अभियुक्त पुत्तन पुत्र खेलावन निवासी ग्राम महरु थाना रामगांव बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।

जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/18 धारा 60(2) आबकारी* अधि0 पंजीकृत कर पकडे गये अभि0 पुत्तन पुत्र खेलावन नि0 ग्राम महरु थाना रामगांव बहराइच को जेल भेजा गया।