भाजपा के मंडल अध्यक्ष के बेटे के नाम से चल रहा है कोटा
बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के सुजौली थाना अन्तर्गत चफरिया ग्राम में ग्रामीणों की अोर से जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदार के विरुद्ध की गई घटतौली व कम यूनिट पर गल्ला दिये जाने की शिकायत पर आज दोपहर जनपद के तीन सप्लाई इंसपेक्टर ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की।
ग्रामीणों का आरोप था कि कोटा वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष के पुत्र प्रशांत तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी ओरी पुरवा निवासी ग्राम पंचायत चफरिया के नाम से है जिसके कारण सत्ता की हनक दिखाते हुये कोटेदार कोटेदार कोटा वितरण में अनियमतता दिखाते हैं।
तीन सदस्यीय जांच दल ने चौपाल लगा सुनी कोटा वितरण की समस्याएं
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार वितरण में मनमानी करते है कोटेदार के वितरण मे 4 यूनिट के राशन कार्ड पर 2 ही यूनिट का गल्ला दिया जाता है तथा 6 यूनिट के कार्ड पर 3 यूनिट का गल्ला दिया दिया जाता है इसी के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से शिकायत गई थी।
प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये जिलापूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच हेतु मिहीपुरवा के सप्लाई इंस्पेक्टर देवेश भारती, महसी के सप्लाई इंस्पेक्टर साहब लाल तथा नवाबगंज के सप्लाई इंस्पेक्टर अमरजीत वर्मा को जांच अधिकारी नामित कर तुरंत आख्या मांग ली।
जिला पूर्ति अधिकारी के आदेश पर चफरिया पहुंची तीन सदस्यीय जांच दल ने लगभग 40 से 50 ग्रामीणों का कलमबंद बयान दर्ज कराये। सप्लाई इंस्पेक्टर साहब लाल यादव ने बताया कि सभी ग्रामीणों के बयान लिखित ले लिए गए हैं संबंधित कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।