लोगों ने क्षत-विक्षत शव को देख हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटों ने शव का शिनाख्त किया।
गोरखपुर । फोरलेन पर नमाज पढ़ कर पैदल जा रहा चालक दर्जनभर ट्रकों के पहिए के नीचे पीस गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने क्षत-विक्षत शव को देख हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतक के बेटों ने शव का शिनाख्त किया। सड़क पर बिखरे शव के चिथड़ों को इकट्ठा करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
खोराबार क्षेत्र के जंगल चवरी गांव के तिवारी टोला निवासी 50 वर्षीय फरास्त ट्रक चालक थे। वह रामनगर कड़जहां निवासी अबुसद का ट्रक चला रहे थे। वह प्रतिदिन की तरह भोर में घर से निकल कर मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए। नमाज पढ़ कर वह पैदल ही रामनगर कड़जहा ट्रक लेने जा रहे थे। वह फोरलेन पर अभी चवरी गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए किसी ट्रक की चपेट में आ गए।
सड़क पर गिरने के बाद उनके ऊपर से दर्जन भर ट्रक गुजर गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। ऊपर से ट्रकों के गुजरने से शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। सुबह टहलने निकले लोगों ने क्षत-विक्षत शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर बिखरे मांस के चिथड़ों को इकट्ठा की। इस दौरान पहुंचे मृतक के बेटे पिन्टू ने शव की शिनाख्त अपने पिता फरास्त के रूप में की। मृतक के तीन बेटे और चार बेटियां हैं।