वार्ड में गन्दगी देख भड़के पार्षद, सुपरवाइजर को जमकर धुना

गोरखपुर। माधवपुर वार्ड के विभिन्न इलाकों में गंदगी की सफाई नहीं होने पर पार्षद ने सुपरवाइजर की जमकर धुनाई कर दी, आरोप है कि पार्षद के कहने  के बाद भी सफाई के प्रति कर्मचारी और सुपरवाइजर लापरवाह बने रहें इससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया और चौराहे पर गंदगी भी बिखेर दी।

इसके बाद उन्होंने महापौर से शिकायत की दूसरी ओर पार्षद ने भी मेयर और नगर आयुक्त से ठेकेदार तथा सुपरवाइजर की शिकायत की शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई की व्यवस्था खराब है लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और सुपरवाइजर की मिलीभगत से या तो निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी वार्डों में काम करने नहीं आते हैं या फिर आने के बाद आराम फरमाते हैं महुई सूघरपूर वार्ड की विभिन्न गलियों में से 10 से 15 दिन में एक बार सफाई होती है माधवपुर वार्ड में कमोबेश यही स्थिति है बीते दिन सफाई कर्मचारियों द्वारा कुछ ऐसा ही करता देखकर माधवपुर के पार्षद अभिषेक कुमार निषाद ने पहले तो नगर आयुक्त और मुख्य नगर आयुक्त से शिकायत की उसके बाद सुपरवाइजर से सफाई कराने के लिए कहा इसी बीच पार्षद और सुपरवाइजर के बीच बहस हो गई पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुपरवाइजर ने लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया इसके बाद सुपरवाइजर से नोकझोंक हुई है।

आरोप लगाया कि वार्ड में निर्धारित सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं इससे वार्ड में सफाई व्यवस्था काफी खराब है पहले भी नगर आयुक्त और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की है इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है वही शिकायत के बाद मेयर ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की और बेहतर ढंग से काम कराने का आश्वासन दिया गया।