बिजली की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरी जनता, रूपापुर शाहाबाद मार्ग जाम कर किया धरना प्रदर्शन

पाली नगर में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी, बिजली पर निर्भर रहने वाले सभी व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं जिसके चलते गुस्साये लोगों ने रूपापुर शाहाबाद मार्ग जाम कर दिया।

हरदोई,पाली। रविवार को लगभग 3:30 बजे रूपापुर शाहाबाद मार्ग पर बस अड्डा चौराहे पर पाली नगर के विद्युत आपूर्ति से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर आये तहसीलदार व ई.ओ. अवनीश कुमार ने जनता को समझाने का प्रयास किया, अवनीश कुमार काफी देर बाद जनता को समझाने में सफल रहे जिसके बाद धरना दे रहे प्रदर्शनकरियो ने सड़क से धरना प्रदर्शन समाप्त कर विधुत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

1 सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया जाएगा – क्षेत्रीय विधायक  व अधिशासी अभियंता

देर रात क्षेत्रीय विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन जैन के पहुंचने के बाद पाली की जनता को यह आश्वासन दिया की 1 सप्ताह के अंदर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया जाएगा। जिसके बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया।

पाली नगर के विद्युत उपकेंद्र से दूरदराज के क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। जिसके चलते आज कई दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही हैं बिजली आपूर्ति पर निर्भर रहने वाले सभी व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं। रविवार को बिजली आपूर्ति की कई समस्याओं को लेकर पाली नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शाहबाद रूपापुर रोड जाम कर दिया।

जाम लगने की सूचना पाकर पाली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और समझाने के हर संभव प्रयास किए लेकिन वे नाकाम रहे। जिला अधिकारी को सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर सवायजपुर तहसील दार मूसा राम थारु व ई.ओ.अवनीश कुमार शुक्ल को सड़क पर दे रहे धरना प्रदर्शन हटवाने को कहा। लेकिन जनता ने किसी की एक न मानी दो घंटे के धरने के बाद अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह के आग्रह करने के बाद किसी तरह लोग माने जिसके बाद सड़क से प्रदर्शन हटाकर विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने लगे जिनमे मुख्य लोग रहमत अली (मोनू),पप्पूलाल, अनुपम दीक्षित, आकाश गुप्ता,दीपक गुप्ता, दारा सिंह,सजल मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,रंजन आदि लोग थे जिनका कहना था जब तक नगर व क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सही नहीं हो जाती तब तक हम धरने से नहीं हटेंगे और यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे।