कबीरदास की 620 वीं जयंती पर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए मगहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
गोरखपुर। 28 जून को पीएम मोदी के जनसभा में फिर एक बार अपार भीड़ देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार धरती कौमी एकता के प्रतीक कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर होगी। चूंकि इस दिन कबीरदास की 620 वीं जयंती पर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए मगहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे है
माना जा रहा है कि वे यहां से 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। जिसे लेकर आज गोरक्षनाथ मंदिर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई। इसमें भाजपा के सभी क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी शामिल रहे। योगी ने बैठक में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। कबीरदास की निर्वाण स्थली मगहर में होने वाले इस विशेष आयोजन के संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय बनाये गये हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 28 जून को सुबह 10 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगा। इसके बाद वह यहां से मगहर के लिए रवाना हो जाएंगे।
गोरक्षनाथ मंदिर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई। इसमें भाजपा के सभी क्षेत्रीय सांसद, विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी शामिल रहे। योगी ने बैठक में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये
कबीरदास की 620 वीं जयंती के अवसर पर होने वाले विशेष कार्यक्रम की शुरुआत 10:30 बजे से हो जाएगी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल भी गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने भी गोरक्षनाथ मंदिर में चल रही तैयारी बैठक में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर- बस्ती मंडल के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को खास तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोला गया है। एक बात और गौर करने वाली है कि पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा आमी नदी के दो दिनों तक विशेष सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रही है। इसका नेतृत्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल व स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां जोरों है।