गाज़ीपुर। अब तक आपने जनता को लाचार होते हुए देखा होगा लेकिन अब योगी सरकार में पुलिस भी लाचार हो गयी है। पूरा मामला गाजीपुर शहर में स्थित रजदेपुर पुलिस चौकी का है जहा पुलिस कर्मी लाचार हो गये है कोई उनकी सुन नही रहा है।
ये पुलिस चौकी कूड़े का अड्डा बन चुकी है क्योकि यहाँ पर स्थानीय लोग पुलिस चौकी के स्थान को ही कूड़ेदान समझ लिए है और खुलेआम स्थानीय लोग कूड़ा फेक रहे है। हालाँकि पुलिस चौकी के पास इतनी गंदगी होने बावजूद भी कोई यहाँ रुकने का नाम नही ले रहा है। इतना ही नही इस पुलिस चौकी में तैनात सिपाही व दरोगा भी जनता से परेशान हो गये है क्योकि दरोगा और पुलिस कर्मियों द्वारा जनता को समझाया गया की पुलिस चौकी के पास कूड़ा न फेंके लेकिन जनता मानने को तैयार नही है। ऐसे में यहाँ पर तैनात पुलिस कर्मी लाचार हो गये है इन पुलिस वालो की बात नगर पालिका के चेयरमैन तक नही सुन रहे है।
फ़िलहाल इन पुलिस कर्मियों को डर इस बात का है की कही इतनी गंदगी के कारण इन्हें कोई बीमारी न हो जाये इस पूरे मामले में नगर पालिका के चेयरमैन अनीता जयसवाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। आप समझ सकते है की योगी सरकार में जब पुलिस वाले ही परेशान है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।
फ़िलहाल स्वच्छता की बात करने वाली नगर पालिका प्रशासन की पोल खुल गई, जब पुलिस चौकी के पास खुलेआम लोग कूड़ा फेक रहे है और नगर पालिका प्रशासन मौन है तो अन्य स्थानों पर कितनी स्वच्छता होती होगी ये आप खुद सोच सकते है।
इस पूरे मामले में एक सिपाही ने बताया की हम क्या कर सकते है हम लोगो ने कई बार लोगो को मना किया है की यहा पर कूड़ा न फेके लेकिन कोई मानने को तैयार नही है ऐसे में क्या करे।