यूपी पुलिस एवं पीएसी भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, गोरखपुर में एसटीएफ ने शक के आधार पर 11 मुन्ना भाईयों को हिरासत में लिया है
गोरखपुर। यूपी पुलिस एवं पीएसी भर्ती परीक्षा में जमकर सेंधमारी की खबर है। गोरखपुर में एसटीएफ ने शक के आधार पर 11 मुन्ना भाईयों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए मुन्ना भाईयों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है। सभी को कैंट थाने पर बिठाया गया है।
आज प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल एवं पीएसी भर्ती के लिए परीक्षा शुरू हुई। पुलिस विभाग में भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड ने काफी दिनों से चाकचौबंद व्यवस्था की थी।
परिंदा भी पर न मार पाए की तर्ज पर सिविल सेवा परीक्षा से भी अधिक कड़ाई इस परीक्षा में की गई थी। लेकिन सरकारी तैयारियों को भर्ती कराने का ठेका लेने वाले माफियाओं ने जबर्दस्त सेंधमारी कर दी है।
परीक्षा एक दिन पहले से ही एसटीएफ ने पर्चा लीक और दूसरे के नाम पर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह की धरपकड़ तेज कर दी थी।
आज परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने गोरखपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 11 मुन्ना भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए सभी युवकों को कैंट थाने पर लाया गया है।
38 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
पुलिस भर्ती की परीक्षा गोरखपुर के 38 केंद्रों पर करायी जा रही है। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती और अफसरों की निगहबानी में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए एसटीएफ को भी लगाया गया है। लेकिन गोरखपुर में 11 मुन्ना भाईयों के पकड़े जाने से भर्ती बोर्ड की तैयारियों की कलई खुलती नजर आ रही है। इतनी बड़ी संख्या में युवकों के पकड़े जाने से इस परीक्षा की शुचिता पर भी प्रश्न उठने खड़े हो गए हैं।