एटीएम हैक सरगना की तलाश में गोंडा से बैरंग लौटी पुलिस,अब लखनऊ जाएगी

गोरखपुर । एटीएम का क्लोन तैयार कर जालसाजी करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश में गोण्डा के मनकापुर गई पुलिस खाली हाथ लौट आई है। अब पुलिस गिरोह के सरगना डॉ. शाजिद की तलाश में लखनऊ जाने की तैयारी में है। वहीं पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए जालसाज बिलाल से पूछताछ कर रही है।

पीपीगंज में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक हरिवंश कुमार झा ने सीसी टीवी कैमरे में बिलाल की गतिविधि को संदिग्ध पाया था। प्रबंधक ने कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस की पूछताछ में उसने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर जालसाजी की बात स्वीकार की। उसके पकड़े जाते ही एटीएम के बाहर मौजूद उसके दो साथी फरार हो गए। उसने गिरोह के सरगना का नाम डॉ. शाजिद बताया।

उसने बताया कि फरार सभी साथी गोण्डा के मनकापुर के रहने वाले है। वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में दो दिन से ठहरे हुए थे। पुलिस जालसाजों की तलाश में गोण्डा के मनकापुर गई थी लेकिन देर रात को खाली हाथ लौट आई। पुलिस अब उनकी तलाश में लखनऊ जाने की तैयारी में है। इसके लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। एसपी नार्थ रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जालसाजों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।