पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा,लूट के मोबाइल किया बरामद

पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान। 

गोरखपुर । पीपीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट का माल बरामद किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान आज शनिवार को आशुतोष सिह, थानाध्यक्ष पीपीगंज मय हमराह गस्त कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि लूट से संबंधित तीन नये उम्र के लड़के 02 मोटर साईकिल पर सवार होकर भैरोहिया से पीपीगंज कस्बे की तरफ आ रहे है।

इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष पीपीगंज मय हमराहीयान मुखबिर के साथ आने वाले मोटर साईकिल सवारों का इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति तथा एक मोटर साईकिल पर 01 व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। मुखबिर द्वारा पहचान करने के पश्चात् मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों को रूकने हेतु इशारा किया गया तो वह लोग पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, परन्तु घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम-पता पूछने हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आकाश यादव पुत्र कमलेश्वर यादव सा0 साहबगंज टोला गदहीखाल थाना पीपीगंज गोरखपुर उम्री करीब 18 वर्ष बताया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद सैमसंग गैलेक्सी जे-6 मोबाइल रंग काला तथा 01 अदद ओप्पो मोबाइल रंग गोल्डन बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम राहुल यादव पुत्र लोद यादव सा0 बगही भारी थाना पीपीगंज गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष, जिसके कब्जे से 01 अदद एमआई मोबाइल रंग काला व 01 अदद सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम मोबाइल बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम अवधेश यादव पुत्र कृष्णचन्द्र यादव सा0 बगहीभारी थाना पीपीगंज गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद ऑनर मोबाइल रंग आसमानी नीला चेक तथा 01 अदद एम0आई0 मोबाइल बरामद हुआ। उक्त बरामदशुदा मोबाइल के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि एक मोबाइल 19 जुलाई को बापू डिग्री कालेज के पास से छीना गया है तथा शेष मोबाइल भी चोरी का है, स्थान याद नहीं आ रहा है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/18 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी टीम में आशुतोष सिंह, थानाध्यक्ष पीपीगंज, उ0नि0 विशाल कुमार, उ0नि0 रमेश चन्द्र चौधरी, उ0नि0 अभिजीत कुमार, कान्स0 इसराफील, राजकुमार चौधरी थाना चालक बीरबल सिंह शामिल रहे।