डकैती में वांछित शातिर को पुलिस ने दबोचा, जयपुर में की थी सोने की डकैती

जयपुर शहर के थाना संजय सर्किल में लगभग 1.5 किग्रा0 सोने की डकैती में शामिल शातिर अपराधी

गोरखपुर। राजस्थान के जयपुर शहर के थाना संजय सर्किल में लगभग 1.5 किग्रा0 सोने की डकैती में शामिल शातिर अपराधी को  तिवारीपुर थाना की पुलिस टीम ने सीओ कोतवाली अतुल चौबे के निर्देश पर इलाहीबाग चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त बरकत अली पुत्र शौकत अली जो मूल रूप से भरपही थाना सहजनवा गोरखपुर का निवासी जिसको तिवारीपुर थाना के इलाहीबाग में सुजात अली के मकान से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ थाना संजय सर्किल जनपद जयपुर राजस्थान में अपराध संख्या 164/04 धारा 395, 365 171, 120बी के तहत दर्ज पंजीकृत है और जयपुर पुलिस को इस व्यक्ति की तलाश थी। हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से किसी भी तरह की बरामदगी नहीं हुई।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी थाना तिवारीपुर के अलावा कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल मंजूर आलम, कांस्टेबल शिव शंकर यादव, के अलावा जयपुर पुलिस के उप निरीक्षक हरिसिंह कांस्टेबल रामअवतार और कांस्टेबल वीरेंद्र पाल शामिल रहे।