पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी।
गोरखपुर । नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त टीम का पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। धर्मशाला से मोहद्दीपुर व धर्मशाला से बरगदवा तक अभियान चला कर दुकानदारों से 52 किलो पॉलिथीन जब्त किया गया। इन सभी से 21100 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान अभी जारी रहेगा।
नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी व अखिलेश श्रीवास्तव के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. टीएन सिंह व फैजान अहमद सुबह ही टीम लेकर निकल गए। धर्मशाला में टीम के पहुंचते ही ठेले खोमचे वाले भागने लगे।
कुछ को रोक कर पॉलिथीन व जुर्माना वूसला गया। बाद में दुकानदारों के यहां छापेमारी की गई। टीम ने यहां से मोहद्दीपुर और उसके बाद धर्मशाला से गोरखनाथ रोड, मोहरीपुर रोड व बरगदवा तक छापेमारी अभियान चलाया। कई दुकानदारों ने प्रतिबंध की जानकारी नहीं होने की दुहाई दी मगर जिनके यहां भी पालिथीन मिली, जुर्माना वसूल कर ही छोड़ा गया।