शिकारपुर में एसडीएम ने एक अनोखी पहल करते हुए गाजे बाजे के साथ पालीथिन की शव यात्रा निकाली, पालीथिन की शव यात्रा निकालने का मकसद आम आदमी को जागरूक करना था।
बुलंदशहर। बैंड बाजा और बारात तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन शिकारपुर में एसडीएम ने एक अनोखी पहल करते हुए गाजे बाजे के साथ पालीथिन की शव यात्रा निकाली। गाजे बाजे के साथ शव यात्रा निकालने का मकसद आम आदमी को पालीथिन की पाबंदी को लेकर आम आदमी को जागरूक करना है।
खासबात यह है कि पालीथिन की शव यात्रा में एसडीएम हिमांशु गुप्ता ने खुद कांधा दिया। आगे आगे वाहन पर पालीथिन की शव यात्रा थी तो पीछे पीछे गाजा बाजा बजाने वाली मंडली थी। इस समय यात्रा की जनपद और क्षेत्र में चर्चा है। शव यात्रा में शहर के मुअज्जिज लोग शामिल हुए।
एसडीएम के इस प्रयास की खासा चर्चा है। एसडीएम की इस पहल को लोग पसंद भी कर रहे हैं। शव यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरकर शवदाह गृह पहुंची। एसडीएम शिकारपुर हिमांशु गुप्ता का कहना है कि पालीथिन की शव यात्रा निकालने का मकसद आम आदमी को जागरूक करना था। शहर में शव यात्रा हर रोज सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निकाली जाएगी।