मौत से पूरे इलाके में मचा हाहाकार,तैरने नही आने से डूबे
गोरखपुर। सीएम के गृह जनपद में आज एक तालाब उस समय कातिल बन गया जब आठ किशोर मित्र नहाने गए जिसमे चार डूबकर तालाब में समा गए,वापस उनकी लाश ही निकली ,चार अन्य को पुलिस और ग्रामीणों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि आठों किशोर दोस्त थे और एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। किसी भी किशोर को तैरना नहीं आता था और एक-दूसरे को बचाने में चारों की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ इलाके के रसूलपुर के रहने वाले 10 से 17 साल की उम्र के 8 किशोर पास के नया गांव इलाके के तालाब में नहाने गए थे। आठों किशोरों ने घर पर ये नहीं बताया था, कि वह तालाब में नहाने जा रहे हैं। इसी बीच एक किशोर का संतुलन बिगड़ गया और वो गहरे पानी मे चला गया।
दोस्त को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक किशोर भी गहरे पानी में उतर गए। हालांकि उनमें से किसी को तैरना नहीं आता था। इस कारण वे डूबने लगे और जान बचाने के लिए मदद की गुहार करने लगे, लेकिन आसपास लोगों के मौजूद नहीं होने के कारण मौके पर मदद के लिए लोगों को पहुंचने में थोड़ा वक्त लग गया। जब तक पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे 4 किशोर गहरे पानी में डूब चुके थे।
मौके पर पहुंचे गोरखनाथ एसओ ए.के. सिंह अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी तालाब में कूद गए और डूब रहे चार किशोरों को बचाया। हालांकि डूब चुके 4 किशोरों की डेड बॉडी जब बाहर निकली तो उनके परिजन और ग्रामीणों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी किशोर रसूलपुर के रहने वाले थे। मृतकों में निहाल (15), पिंकू (12), अमीन (17) और उजैर मोहम्मद (14) हैं। अन्य 4 किशोरों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसओ गोरखनाथ अन्य पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से 4 किशोरों को बचा लिया।
नया गांव के रहने वाले बृजेश यादव ने बताया कि जब तक वो मौके पर पहुंचे 4 बच्चे तालाब के अंदर डूब चुके थे। उनका शरीर दिखाई नहीं दे रहा था। उसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने पहुंच कर अन्य 4 बच्चों को बचा लिया।