लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस को गोरखपुर से चलाने की तैयारी,बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

ट्रेन के  चल जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दिल्ली जाने के लिए यात्रियों के पास और ज्यादा विकल्प हो जाएंगे।

 

गोरखपुर । लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस को गोरखपुर से चलाने की तैयारी है। इस सम्बंध में एनईआर गोरखपुर मुख्यालय ने बोर्ड में प्रस्ताव भेज दिया है। बोर्ड से मंजूरी मिलते ही इस ट्रेन को गोरखपुर तक बढ़ा दिया जाएगा। इस ट्रेन के  चल जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दिल्ली जाने के लिए यात्रियों के पास और ज्यादा विकल्प हो जाएंगे।

एनईआर ने लखनऊ-दिल्ली एसी एक्सप्रेस के लिए दिया यह प्रस्ताव
इस एसी एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ से बढ़ा कर गोरखपुर तक किया जाए

    इस ट्रेन की सभी बोगियां वातानुकूलित हैं और स्टापेज कम होने के नाते अन्य ट्रेनों की अपेक्षा गन्तव्य तक जल्दी पहुंचाती हैं। हालांकि परिचालन विभाग अधिकारी अभी इसके चलने की तारीख की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन को गोरखपुर तक बढ़ाने के लिए नए सिरे से टाइम टेबल बनाना होगा। साथ ही इसका पाथ भी देना होगा। यह दोनों प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही ट्रेन का संचलन गोरखपुर से संभव हो सकेगा।
गोरखपुर से और होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या
आम्रपाली एक्सप्रेस
सत्याग्रह एक्सप्रेस
सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस
गोरखधाम एक्सप्रेस
वैशाली एक्सप्रेस
सप्तक्रांति एक्सप्रेस
हमसफर एक्सप्रेस
अवध आसाम एक्सप्रेस
पुरबिया एक्सप्रेस
कुल यात्री गोरखपुर से रोजाना सभी जगह के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या-55 से 60 हजार
दिल्ली जाने में समय-गोरखपुर से दिल्ली जाने में 12 से 18 घंटे का समय लगता है
फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड एसी के कोच: एसी एक्सप्रेस में फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड एसी के कोच लगाए जाते हैं।