गोरखपुर। गोरखपुर में प्राइवेट स्कूल मनमाने तौर पर अभिभावकों से मोटी फीस वसूल कर रहे है, जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा बाल विहार चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया, इस अभियान के तहत कई लोगों ने आगे आकर हस्ताक्षर किए और स्कूल के इस रवैया को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई।
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता कीर्ति निधि पांडे का कहना है कि अभिभावको से मोटी फीस वसूली की जा रही है। शिक्षा का केंद्र होने के बजाय बाजार का केंद्र बन गया है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई वादे तो जरूर किए, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया।
आपको बता दें कि मनमानी फीस वसूलने के चलते शिक्षा का केंद्र अब बाजार का केंद्र बन गया है, बीजेपी के तमाम वादों के बावजूद भी अभी तक इस ओर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया। बरहाल, जो हस्ताक्षर अभियान चल रहा है उसे सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा।