जिले में ही तबादला तिथि घोषित, पांच अगस्त तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया

परिषदीय शिक्षकों को शहर के नजदीक के ब्लाकों में आने का सपना अधूरा रह जाएगा। वहीं कई शिक्षकों को दूसरे ब्लाक में भी जाना पड़ सकता है। 

गोरखपुर। जिला के अंदर स्थानान्तरण की तिथि घोषित कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने पांच अगस्त तक सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को यह प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। मगर नियम की शक्ति से एक बार फिर परिषदीय शिक्षकों को शहर के नजदीक के ब्लाकों में आने का सपना अधूरा रह जाएगा। वहीं कई शिक्षकों को दूसरे ब्लाक में भी जाना पड़ सकता है।

परिषद के नियम के तहत समायोजन व परस्पर स्थानांतरण के लिए उन विद्यालयों की सूची बनाई जाएगी। जहां छात्र-शिक्षक अनुपात से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। इसके लिए 30 सितंबर 2017 की छात्र संख्या को आधार बनाया जाएगा। आदेश के अनुसार समायोजन इस आधार पर होगा कि किसी भी विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्रों की संख्या 40 से अधिक व 20 से कम न हो। इस नियम का पालन करने में शहर क्षेत्र से सटे चरगांवा, भटहट, खोराबार, जंगल कौड़िया, नगर क्षेत्र आदि ब्लाकों के विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ने के बजाया घटेगी। इन क्षेत्रों के अधिकतर विद्यालयों में छात्र-शिक्षक संख्या से काफी अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। समायोजन के लिए आए आदेश में यह स्पष्ट है कि किसी भी कीमत पर कोई विद्यालय एकल व बंद नहीं होगा। साथ ही कोई जूनियर विद्यालय विज्ञान व गणित के शिक्षकों से खाली नहीं रहेगा।

जनपद के भीतर स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनेगी। बीएसए सचिव होंगे। एक सदस्य डायट प्राचार्य द्वारा नामित होगा। एक सदस्य के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय होंगे। समायोजन का अंतिम निर्णय समिति ही करेगी। यह सभी प्रक्रिया पांच अगस्त तक पूरी कर लेनी है।