जनता तय करेगी प्राथमिकताएं,प्रशानिक मशीनरी करेगी निस्तारण- DM गोरखपुर

नवागत़ DM के विजेंद्र पांडियन ने संभाला पदभार

गोरखपुर। डीएमके बृजेन्द्र पांड्या ने कहा कि वह नहीं बल्कि जिले की जनता प्राथमिकताएं तय करेगी वरीयता के आधार पर जनता समस्याएं तय करेंगे और प्रशासनिक मशीनरी उसका निस्तारण करेगी उन्होंने कहा कि रोटी ,कपड़ा ,मकान और स्वास्थ्य सुविधाएं तो हर नागरिक का बुनियादी हक है इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार जो भी प्राथमिकताएं तय करेंगी वह उनकी भी होगी।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक वह सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की मजबूत कड़ी बनने का प्रयास करेंगे, के विजेंद्र पांडियन को प्रभारी डीएम अनुज सिंह से पदभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे नवागत डीएम।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का जिला होने की वजह से यहां पहुंचने से पहले सीएम योगी से मुलाकात भी की मुख्यमंत्री ने जिन महत्वपूर्ण लक्ष्यों के बारे में चर्चा की उनमें एम्स, फर्टिलाइजर, मेट्रो, पिपराइच चीनी मिल है  समय से पूरा कराने के साथ ही  शासन की मंशा अनुसार वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को अपने खेत में मिट्टी बालू निकालने में कोई दिक्कत ना हो।