लक्जरी गाडी को कांग्रेसियो ने लगाया धक्का, अनोखे अंदाज में प्रोटेस्ट

गोरखपुर। लक्जरी गाडियों को कांग्रेशियो ने लगाया धक्का, पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन, कांग्रेशियो ने लक्जरी गाडी की लगाई बोली, जी हां गोरखपुर में कांग्रेशियो में अनोखे अंदाज में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो को लेकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर मोदी सरकार को घेरने का काम किया है, और गाडियों को धक्का लगा कर उसकी नीलामी की है, हमारे संवादाता ने इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन का जायजा लिया |

महंगी और लक्जरी गाडियों को धक्का लगा कर उसकी नीलामी करने को आज ये कांग्रेसी विवश हो गए है, और एक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर रहे है, गाडियों पर एक पोस्टर लगा कर प्रदर्शन कर रहे है, इस पोस्टर पर एक तरफ मोदी जी बने है, दूसरी तरफ लिखा है, मोदी जी के नाम पर मेरी कार खरीद लो भैया, जेब में पेट्रोल डलवाने के पैसे नहीं है, इस तरह का पोस्टर गाडियों पर लगा कर ये प्रोटेस्ट कर रहे है, आपको बतादे, कि गोरखपुर में मुंशी प्रेम चन्द्र पार्क पर आज कांग्रेशियो ने एक अनोखे अंदाज में प्रोटेस्ट किया है, और लक्जरी गाडियों को धक्का लगा कर उनकी नीलामी भी की है, इन कांग्रेशियो की माने तो हर दिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो से आज जनता की कमर टूट गई है, और जितने लोगो ने गाडिया खरीदी है, वो एक सो पीस बन कर रह गई है, क्योकि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामो में वृद्धि हो रही है, जिससे लोग पैदल या बैलगाड़ी पर चलने को मजबूर हो गये है, मोदी जी ने आते ही सरकार में बड़े बड़े वाडे किये, और पेट्रोल डीजल को सस्ते करने का वादा किया था, लेकिन ये मोदी जी आज स्वीट प्वाजन बन गए है, और हर दिन पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि कर इन महंगी और लक्जरी गाडियों को महज तमास बीन बना कर छोड़ दिया है, इसलिए आज हम जब हमारे गाडी में पेट्रोल डीजल खत्म हो गया है, और उसमे भरवाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है, तो हम उसे बेचने को मजबूर है, और उसकी नीलामी सडको पर कर रहे है |

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो को लेकर अब कांग्रेश सडको पर उतरने लगी है, और अलग अलग अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम कर रही है, सडको पर लक्जरी गाडी को धक्का लगाने के साथ उसकी नीलामी का ये अनोखा अंदाज शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा, अब इस प्रदर्शन से शियासी गलियारों में किस तरह की हलचल मचती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन अब विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है |