अब जिले में नए सिरे से बनेगी QRT, तेज तर्रार पुलिसकर्मी होंगे शामिल

गोरखपुर। नवागत एसएसपी शलभ माथुर ने जिले की क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम)को भंग कर दिया नए सिरे से इसका गठन होगा इसके लिए सभी थानों से तेज तर्रार पुलिस कर्मियों के नाम मांगे हैं उन्हें शामिल कर नई टीम का गठन होगा।

क्यूआरटी अब सीधे कंट्रोल रूम के अधीन होगी बड़ी घटनाओं को की सूचना आने पर यह तत्काल मौके पर जाकर मोर्चाबंदी करेगी घटना के बाद माहौल बिगाड़ने को संभालने के लिए थाने की पुलिस के साथ ही क्यूआरटी भी जाती है अब तक यह जिले पर पुलिस लाइंस में ही थी और अफसरों के आदेश पर ही मौके पर जाती थी।

एसएसपी शलभ माथुर ने इसकी निष्क्रियता को देखते हुए टीम को भंग कर दिया है टीम में अब तेज तर्रार पुलिसकर्मी शामिल किए जाएंगे ताकि वारदात होने की दशा में मौके पर माहौल को बिगड़ने से संभाला जा सके एसपी एसएसपी ने सभी थाने को आदेश देकर तेज तर्रार पुलिस कर्मियों की सूची भी मांग ली है।

एसएसपी का मानना है कि इसे कंट्रोल रूम के अधीन करने का फैसला किया गया है कोई भी बड़ी घटना हो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को ही जाती है।

थानेदार की जीप में होंगे दंगा नियंत्रण यंत्र

एसएसपी ने सभी थानेदार को अपनी जीप में हेलमेट, आशू गैस, रेगुलेटर आदि हर समय रखने का आदेश दिया है