आदेश – माहे रमज़ान की छुट्टी 10 मई से 20 जून तक

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मदरसाें में दी जाने वाली पवित्र रमज़ान  माह की वार्षिक छुट्टी में संशोधन किया गया है। अब यह छुट्टी 10 मई से 20 जून तक रहेगी। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की मांग पर उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने मंगलवार को आदेश जारी किया।

बताते चलें कि एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री हाजी दीवान ज़मां खां ने परिषद से मांग  किया था कि रमज़ान माह का चांद 29 शाबान (इस्लामी माह) को भी होने की संभावना है,  29 का चांद  होने पर मदरसे में पढ़ने वाले दूर-दराज क्षेत्रों के छात्रों एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं को समय से घर पहुंचने एवं रमज़ान माह  में होने वाली विशेष नमाज तरावीह अदा कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लिहाजा रमज़ान माह के अवकाश में संशोधन किया जाए। परिषद ने मदरसा हित में उक्त निर्णय लेकर संशोधन आदेश जारी किया है।