नाबालिक छात्रा से रेप की कोशिस, इंसाफ के लिए दर-बदर की ठोंकरे खा रही पीड़िता

घर मे अकेली मौजूद छात्रा को पड़ोस के एक युवक ने धर दबोचा और उसके साथ बल पूर्वक बलात्कार करने की नापाक कोशिस की

कौशाम्बी। कौशाम्बी में बेटियां सुरक्षित नही है। जी हां कानून व्यवस्था का आलम यह है कि बेटियों के साथ हुई दरिंदगी की वारदात के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने में अनदेखी बरतती रहती है। वहीं नतीजा यह सामने निकल कर आता है कि दरिंदे छुट्टा घूमते है और पीड़िता इंसाफ के लिए जिम्मेदार अफसरों के दफ्तरों का चक्कर पे चक्कर काटती रहती है फिर भी उसे इंसाफ नही मिलता।

रेप की कोशिस में नाकाम होने पर आरोपी युवक ने दोनों बहनों की पिटाई कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया

ऐसा ही एक मामला पूरामुफ्ती थाना इलाके से सामने आया है जहां घर मे अकेली मौजूद छात्रा को पड़ोस के एक युवक ने धर दबोचा और उसके साथ बल पूर्वक बलात्कार करने की नापाक कोशिश की। पीड़ित छात्रा की चीख पुकार सुनकर जब उसकी छोटी बहन उसके पास पहुंची तो बड़ी बहन की ऐसी दशा देख वह भी शोर मचाने लगी। जिसके बाद आरोपी युवक ने दोनों बहनों की पिटाई कर उन्हें किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

थाने पर शिकायत करने पर आरोपी युवक ने पीड़ित छात्रा की माँ की पिटाई कर दी

आरोप है कि जब पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत लेकर पूरामुफ्ती थाने पहुंची तो पुलिस ने उसका मुकदमा लिखने के बजाए उन्हें थाने से दुत्कार कर भगा दिया। इंसाफ की पहली चौखट से दुत्कार मिलने के बाद जब पीड़ित छात्रा वापस अपने घर पहुंची तो वहाँ आरोपी युवक ने उसकी माँ की इस बात पर पिटाई कर दी कि उसके मना करने के बाद भी वह मामले की शिकायत लेकर थाने क्यों गई थी।

आज पीड़िता अपने माँ के साथ इंसाफ के लिए पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंची और अपनी आप बीती एसपी को बताई।एसपी ने फिर से मामले की जांच वही थाना पुलिस को सौप दी जिसने पीड़िता की फरियाद सुनने के बजाए उसे थाने से दुत्कार कर भगाया था। घटना के बाबत जब मीडिया ने एसपी प्रदीप गुप्ता से जवाब की अपेक्षा जाहिर की तो जनाब कैमरे के सामने बोलने से साफ मना कर दिया। ऐसे में सवाल तो खड़ा होना लाज़मी है साहब, कि आखिर योगी सरकार के सख्त निर्देशो के बाद भी पुलिस गंभीर मामलों में केस दर्ज करने में अनदेखी क्यों बरतती है।