BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का केस दर्ज, DGP ने कहा गिरफ्तारी पर फैसला CBI करेगी

पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

लखनऊ । उन्नाव गैंगरेप और उसके बाद पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत पर देर से जागी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आज उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया।

पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विधायक के खिलाफ IPC की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है।

अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गैंगरेप पीड़िता की बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। जिसके बाद से योगी सरकार कठघरे में है।

CBI जांच और विवेचना के बाद तय करेगी सेंगर की गिरफ्तारी – ओपी सिंह, डीजीपी

बुधवार देर रात को यूपी सरकार ने उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले की जांच CBI को सौंपने का फैसला किया। इस मामले की जांच CBI को दी गई है। अब CBI अपनी जांच और विवेचना के बाद तय करेगी कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी होगी या नहीं- ओपी सिंह, डीजीपी

गैंगरेप पीड़िता के चाचा ने कहा – केस काफी नहीं, विधायक की जल्द गिरफ्तारी हो

बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गैंगरेप पीड़िता के चाचा ने कहा ”हां मुझे खुशी है, यह बहुत पहले हो जाना था। अगर यह होता तो मेरा भाई आज जिंदा होता, केस काफी नहीं, विधायक की जल्द गिरफ्तारी हो, देखते हैं विधायक की गिरफ्तारी होती है या नहीं।”