डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेप पीड़िता और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बिजनौर। बिजनौर में भी डॉक्टर बना राम रहीम युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर करता रहा तीन साल तक रेप पीड़िता इन्साफ के लिए परेशान। डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेप पीड़िता और शिव सेना कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
बिजनौर के थाना कोतवाली शहर में 12 जुलाई को इंसाफ की मांग को लेकर रेप पीड़िता सहित शिव सेना के कार्यकर्ता निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिये कलक्ट्रेट परिसर पर धरने पर बैठ गए थे। धरने पर बैठने पर पुलिस ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 12 जुलाई की रात आरोपी डॉक्टर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराके धरने को खत्म करा दिया था।
वही रेप पीड़िता का आरोप है कि पीड़िता 5 जुलाई से इंसाफ की गुहार को लेकर पुलिस के चक्कर काट रही है। लेकिन डॉक्टर के खिलाफ 12 जुलाई को प्रदर्शन और आत्मदाह की चेतावनी देने के बाद 376,420,520 और 120 बी में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस डॉक्टर शिरीश से हमसाज़ होकर डॉक्टर को मुकदमा लिखे जाने के 8 दिन बाद भी गिरफ्तार नही कर पा रही है। उधर मुकदमा लिखाने के बाद से डॉक्टर उस पर लगातार दबाव बनाकर उसे और उसके परिवार को मारने की और अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। पुलिस ने अभी तक उसका 164 का बयान भी डॉक्टर के दबाव में नही कराया है। पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर आज एक बार फिर से शिव सेना के संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी आफ़िश पर इंसाफ को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसपी बिजनौर को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्यवाही नही की गई तो संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा और इस प्रदर्शन की जिम्मेदार पुलिस होगी।
वही एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया जा चूका है। जांच कर इस मामले में पुलिस कार्यवाही करेगी।