रविकिशन और अभिनेत्री निधि के भोजपुरी डांस तड़का पर खूब थिरके लोग

गोरखपुर। गोरखपुर वासियों के लिए बीती रात यादगार बन गई मंच पर बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए उतरे तो गोरखपुर वासी भी उनके साथ आवाज मिलाते नजर आए अभिनेत्री निधि झा,गायक मनोज मिहिर सहित कई नामचीन कलाकारों से सजी प्रस्तुतियों ने लोगों को झुमाकर रख दिया।

मौका था सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में बालाजी प्राइवेट लिमिटेड के पीवीसी पाइप की लांचिंग का ब्रांड एंबेसडर क्रिकेटर आरपी सिंह बालाजी के प्रोडक्ट की लांचिंग के दौरान कहा कि 3 बार गोरखपुर आने का मौका मिला एक बार रेलवे की नौकरी के लिए ट्रायल देने आया जो लगी नहीं और दोबारा दूसरे सिलसिले में तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश तिवारी और अभिषेक कुमार पांडे के साथ कार्यक्रम की औपचारिकता की शुरुआत की।

मंच मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से आबाद रहा लोग सेल्फी खींच आने के लिए बेताब नजर आए लखनऊ बैंड की प्रस्तुति पर भी जमकर तालियां बजी भोजपुरी गायक समर सिंह के गीतों पर देर तक लोग थिरकते रहे पूर्व मेयर सत्य पांडे,मनोज श्रीवास्तव मनीष सिंह ,बृजेन्द्र ,संगम पांडेय, नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।