Repo Rate by RBI : RBI ने रेपो रेट घटाया, जानें आपकी EMI कितनी घटेगी

Repo Rate by RBI : RBI ने रेपो रेट घटाया, जानें आपकी EMI कितनी घटेगी

Repo Rate by RBI : RBI द्वारा रेपो रेट में 0.5% की कटौती किए जाने के बाद अब बैंकों पर भी लोन की ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो सकते हैं।

Repo Rate by RBI : आम लोगों को अब पहले की तुलना में कम EMI चुकानी पड़ेगी, जिससे उनकी मासिक बचत में इजाफा होगा। नए और मौजूदा दोनों लोन धारकों को इसका लाभ मिल सकता है। यह कदम आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़े – Liver damage :लिवर खराब होने की बड़ी वजहें क्या हैं? समय रहते बचें इन नुक़सानदायक चीज़ों से

Repo Rate by RBI : RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.50% यानी 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की घोषणा की है। इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.00% से घटकर 5.50% हो गया है। रेपो रेट में कटौती के चलते अब बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें भी घटेंगी। इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI में कमी आएगी, जिससे आम लोगों की मासिक बचत बढ़ेगी। यह कदम अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाने और उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़े – Liver damage :लिवर खराब होने की बड़ी वजहें क्या हैं? समय रहते बचें इन नुक़सानदायक चीज़ों से

ईएमआई पर क्या पड़ेगा असर: जानें एसबीआई होम लोन में कितनी होगी बचत

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद होम लोन की ब्याज दरों में गिरावट तय मानी जा रही है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), जो फिलहाल 8.00% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है, अब यह दर घटाकर 7.50% कर सकता है। इससे नए और मौजूदा लोन लेने वालों की मासिक EMI कम हो जाएगी। ब्याज दर में 0.50% की गिरावट से लंबे कार्यकाल वाले लोन पर ग्राहकों को अच्छी खासी बचत हो सकती है।

एक साल में कितनी होगी बचत: होम लोन की ब्याज दर घटने से जानिए EMI पर असर

अगर आपने एसबीआई से 8.00% की ब्याज दर पर 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो आपकी मासिक EMI करीब 36,688 रुपये बनती है। अब RBI द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद यदि ब्याज दर घटकर 7.50% हो जाती है, तो EMI घटकर करीब 34,961 रुपये हो जाएगी। इस तरह हर महीने लगभग 1,727 रुपये की बचत होगी। पूरे साल में यह बचत करीब 20,724 रुपये तक पहुंच जाएगी। लंबे समय में यह रकम और भी ज्यादा हो सकती है।

नवीनतम वीडियो समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए संस्कार न्यूज़ को अभी सब्सक्राइब करें

CATEGORIES
TAGS
Share This
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com