सड़क हादसा- सोनौली हाइवे पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी मैजिक, 5 की मौत 15 घायल

गोरखपुर महराजगंज—-सोनौली-गोरखपुर हाइवे पर कोल्हुई पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में  शनिवार रात तीन बजे  मैजिक पीछे से भिड़ गई। हादसे में कोल्हुई निवासी हुसेन की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने सभी को रात में ही बनकटी सीएचसी पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान भोर में करीब 3.45 चार  महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया।  इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बनकटी में अभी सात घायलों का इलाज चल रहा है|
मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग और दो रिश्तेदार हैं। सभी किछौछा सरीफ से आ रहे थे| इनमें हुसेन अंसारी, रिजवाना, नजरुनिशा और शबीबुनिशा कोल्हुई की तो मजीदुन्निशा, शबीना निचलौल की रहने वाली हैं।