18 लाख रूपए लागत की बनी सड़क 1 माह में बदहाल   

18 लाख रुपये की बनी ये सड़क एक माह भी दुरुस्त नही रह पायी।

गाजीपुर । गाजीपुर में 18 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क एक माह में ही उखड़ गई।एक माह पहले बनाई गई सड़क की ऐसी बदहाली से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।मामला शहर के गोराबाजार इलाके का है।जहां करीब एक माह पहले नगर पालिका परिषद ने 18 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया था।लेकिन 18 लाख रुपये की बनी ये सड़क एक माह भी दुरुस्त नही रह पायी।

ये भी पढ़ें- पराग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह

सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था और ठेकेदार ने जमकर मानक और गुणवत्ता का मजाक उड़ाया।जिसके चलते एक माह के अंदर ही सड़क बदहाल नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में जमकर घोटाला किया गया है।सड़क निर्माण में मानक और गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नही रखा गया।एक माह पहले बनी इस सड़क की ऐसी बदहाली से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

ये भी पढ़ें- यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने शातिर अपराधियों का किया पर्दाफाश

जबकि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी उठाने वाली नगर पालिका परिषद अब ठेकेदार के सिर आरोप मढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश में लगी हुई है। फिलहाल नगर पालिका के अफसर मामले में कार्यवाही का दावा कर रहे हैं।