पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त बाइस सौ नगद और एक देसी तमंचा 315 बोर और 315 बोर कारतूस बरामद किया
गोरखपुर। हरपुर बुदहट थानांतर्गत दस हजार का लुटेरा रामनरायन उर्फ गुड़ु पुत्र रामरेखा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशों के क्रम में लुट की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी खजनी रचना मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट ने कट सहरा बाजार के पास नंदू पासवान से 24 5 18 को अज्ञात लुटेरों द्वारा तमंचे के बल पर दस हजार रुपये की लूट की घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमा संख्या संख्या 57/ 18 धारा 394 भा द वि के खुलासे के लिए लगाया गया।
जिस के संबंध में सूचना संकलित की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राम नारायण उर्फ गुड्डू पुत्र राम रेखा यादव निवासी एमिलड़िहा थाना सहजनवा को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय अपने हमराही के साथ कटाईटिकर पुल के पास से गिरफ्तार किया।
घटना में शामिल दूसरा व्यक्ति धर्मेंद्र यादव पुत्र अलगू यादव निवासी जाल्हेपार थाना सहजनवा बाइक सहित भागने में सफल रहा। रामनरायन ने पूछताछ में बताया कि लूट के दस हजार रुपये में दोनों लोगों को आधा-आधा पांच मिला था।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त बाइस सौ नगद और एक देसी तमंचा 315 बोर और 315 बोर कारतूस बरामद किया।