नवागत SSP को चोरो और लुटेरों की सलामी, ताला तोड़कर शोरूम और मकान में लाखो की चोरी

गोरखपुर। सीएम शहर में जहां जिले में नए एसएसपी ज्वाइन कर अपने मातहतों को चुस्त दरुस्त रहने की हिदायत दे रहे है वही जिले के चोर और लुटेरे अपनी उपलब्धता को पूरे जोर शोर से दिखा रहे है, लूट और चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस कितनी सक्रिय है ये समझा जा सकता है।

बीती रात शहर के एक शोरुम और मकान के ताले तोड़कर चोर रकम जेवरात और कीमती कपड़े चुरा लिए शाहपुर के मेडिकल रोड पर स्थित शोरूम में चोरों ने दो लाख नगद, चांदी के सिक्के और कपड़े उड़ाए खोराबार के तारामंडल में एक मकान से 50 हजार नकद और गहने चोरों ने चुरा लिए पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर सिविल लाइंस निवासी ललित का रेमंड्स का शोरूम है शुक्रवार रात में चोरों ने शटर तोड़कर शोरूम के कैश बैक में रखे रूपए 2लाख नकद, चांदी के सिक्के और कपड़े चुरा लिए शोरूम के बगल में मेडिकल स्टोर का भी शटर तोड़ा गया था पर सामान चुराने में चोर सफल नहीं हो पाए थे।

कल सुबह शोरूम और मेडिकल स्टोर के टूटे शटर देखकर आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी हुई पादरी बाजार में रमाकांत के बेटे विनय की पादरी बाजार में मोहम्मद नगर गेट के पास घूमती है रात में चोर घूम टी में लगे लकड़ी के पटरे को तोड़ने की कोशिश की चोरी की दूसरी वारदात तारामंडल निवासी राजेंद्र यादव के मकान में हुई घर में परिवार के लोग सोए थे चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और ₹50 हजार नकद, सोने की मंगलसूत्र सहित करीब दो लाख के गहने चुरा ले गए।