पेट्रोल पम्प पर 16 लाख लूट की कोशिश करने वाला बदमाश अरेस्ट

पुलिस लाइन में एसएसपी शलभ माथुर ने घटना का खुलासा किया। 

गोरखपुर  ।गोला कस्बे के मन्नीपुर स्थित पेट्रोल पम्प के मुनीम से 16 लाख रुपए लूट की कोशिश करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक बाइक और तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों की तलाश में लग गई है।

पुलिस लाइंस में एसएसपी शलभ माथुर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक जून को दो दिन हड़ताल के बाद बैंक खुलने पर गोला के मन्नीपुर स्थित पेट्रोल पम्प के मुनीम 16.10 लाख रुपये एक अन्य कर्मचारी के साथ जमा करने जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की थी। मुनीम और कर्मचारी बदमाश से लड़ गए। इस पर वह फायरिंग भी किए लेकिन तब तक भीड़ एकत्र होने पर बदमाश फरार हो गए थे।

घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे पुलिस ने भीटी मार्ग पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त गोला के बनकटा गांव निवासी पालन राय अपने एक साथी के साथ आता दिखाई दिया। पुलिस ने पालन राय को पकड़ लिया लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।

तलाशी में पालन राय उर्फ जितेन्द्र के पास से एक 315 बोर को तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में शामिल बाइक बरामद किया। पूछताछ में उसके फरार साथी की पहचान सहजनवा क्षेत्र के बोकटा गांव निवासी अमरजीत निषाद के रूप में हुई। पुलिस उसके साथ वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। गिरफ्तार पालन रायत पर पहले से भी 23 मुकदमे दर्ज है। वह गोला थाने का गैंगेस्टर भी है। वह अभी छह माह पहले की जमानत पर जेल से बाहर आया था।

लूट की रकम से बस खरीदने की थी योजना

पुलिस की पूछताछ में बदमाश पालन राय ने बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए बस खरीदने का प्रयास कर रहा था। उसे बस खरीदने के लिए 4.50 लाख रुपए की जरूरत थी। उसने रकम जुटाने के लिए पहले काफी प्रयास किया लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो अमरजीत के साथ मिलकर लूट की योजना बनाया।

लूट से पहले पालन राय अपने दो साथियों के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचा था। इस दौरान उसे मालूम चला कि बैंक में हड़ताल होने के चलते जमा करने के लिए रकम ज्यादा हो गई थी। इसके बाद उसने दो साथियों को पम्प के पास मुखबिरी करने के लिए खड़ा कर चला गया। मुनीब के रकम लेकर निकलते ही उन्होंने इसकी सूचना उन्हें दे दी।