रूपापुर चीनी मिल से किसानों को बेहतर सुविधा व राहत मिलेगी – राज्य मंत्री अर्चना पांडेय

क्षेत्र में चीनी मिल होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है और ज़्यादातर बेरोजगारों को रोज़गार मिला है – राज्य मंत्री अर्चना पांडेय

हरदोई,रूपापुर। सोमवार को दोपहर रूपापुर चीनी मिल में अचानक पहुंची राज्य मंत्री खनिज तथा भूतत्व आवकारी मध् निषेद अर्चना पांडेय ने डी एस सी एल रूपापुर का जायजा लेते हुए कहा कि भविष्य में क्षेत्रीय किसानों को बेहतर सुविधाए मिलेंगी। राज्य मंत्री ने पत्रकारों से प्रेसवार्ता में कहा कि क्षेत्र में चीनी मिल होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है और ज़्यादातर बेरोजगारों को रोज़गार मिला है व निरंतर बेटियों पर हो रहे अत्याचार के प्रति सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

इधर चीनी मिल अधिकारी प्रभात सिंह ने कहा चीनी मिल से किसानों को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। प्रभात कुमार ने बताया किसानों की आय से सम्बंधित अलग अलग विकास कार्यों एवं सामजिक कार्यों के बारे में राज्य मंत्री को बताया इस बीच सवायजपुर तहसीलदार मुसाराम थारु, पाली पूर्व चेयरमैन कमला कान्त बाजपेई, राम बाबू शुक्ला, शोभित रस्तोगी, दिनेश राव, विपुल राव, आबकारी विभाग आदि के लोग मौजूद रहे।