साधु बाबा रंगे हाँथ गिरफ्तार, मठ में मना रहा था रंग-रलिया

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के एक गांव की सातवीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर  मगहर कबीर चौरा के एक मठ में ले जाकर रंगरलिया मनाते रंगे हाथ मगहर चौकी पुलिस के सहयोग से हरपुरबुदहट पुलिस ने  पकड़ा बताते चले कि हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के 7 वी कक्षा की छात्रा जो स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ती है तीन दिन पूर्व वह शाम को घर से गायब हो गयी थी तीन हफ्ते पूर्व छात्रा ने चार के लोगो के खिलाफ दुष्कर्म सहित अनेक धारो के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

छात्रा के गायब होने के बाद उसके परिजन आरोपियों के खिलाफ छात्रा को बहला फुसला कर भगा ले जाने की तहरीर दिया था इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाया की छात्रा का पता लगाएं खोजबीन के बाद छात्रा का सन्तकबीरनगर जिले के मगहर स्थित एक मठ में होने की सूचना मिली जिसकी सूचना हरपुर बुदहट पुलिस को दी इसके बाद एसओ हरपुर बुदहट अनिल कुमार उपाध्याय व मगहर चौकी इंचार्ज चतुर्भुजा पांडेय अपने हमराहियों के साथ उस मठ की कुटिया पर छापा मारा तो छात्रा व साधु रंगरलिया मना रहे थे। पुलिस ने दोनों को आपत्त्तिजनक स्थिति में पकड़ा और दोनो को थाने लाई जिसकी पहचान हरिराम पुत्र सिरताज निवासी सुरगहना थानां सहजनवा जिला गोरखपुर के रूप में हुई साधु ने मठ की कुटिया में रहते हुए अपना नाम बदल लिया था जो हरिदास पुत्र महन्थ विचारदास निवासी कबीर चौरा जिला सन्तकबीरनगर के नाम से रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी साधु के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।