गोरखपुर । सांसद ने किया वृक्षा रोपण, गोरखपुर के सदर सासंद प्रवीण निषाद ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोरखपुर के कांशीराम आवास योजना के पास एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर पर पीपल का वृक्ष लगकर सभी से वृक्ष लगाने की अपील की है, आपको बतादे कि महज दो दिन बाद यानी 15 अगस्त से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृक्ष लगा कर लोगो से अपील करेंगे, और साथ ही मुख्यालय स्तर पर वृक्ष लगा कर सबसे अच्छी सेल्फी लेने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
सांसद प्रवीण निषाद ने कहा वृक्षा रोपण हर किसी की जिम्मेदारी है, जो इस देश और प्रदेश के नागरिक है, सभी को वृक्ष लगाना चाहिए, आज हमने एक पीपल के पेड़ को लगाया है, और पीपल के पेड़ का अपना एक महत्व है।
सांसद ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा आक्सीजन अगर कोई देता है, तो वो पीपल का पेड़ देता है, आज के समय में प्रदुषण इस कदर बढ़ गया है, जिसकी कोई सीमा नहीं है, और इसलिए सभी को पेड़ लगाना चाहिये, और मैंने सभी अपने कार्यकर्ताओं से कह दिया है, कि जितने भी साढ़े 3 हजार गाँव है, वहा आने वाले 25 अगस्त तक सभी लोग वृक्ष लगायेंगे |