गोरखपुर। बीती रात सहजनवां थाना अंतर्गत कालेसर जीरो पॉइंट से 200 मीटर आगे तेनुआ टोल प्लाजा पर खड़ी ट्रक गाड़ी नं HR 55 X 7111 थी,मुखबिर की सुचना पर पता चला की गाड़ी में भारी मात्रा में अबैध शराब है जो हरियाणा के रोहतक से अररिया से जालौन जाने की बात बताई जा रही है इस सुचना पर एसओ सुनील राय ने संज्ञान में लेते हुए अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और गाड़ी की चेकिंग सुरु की तो नीले चट्टे से बधा हुआ पीछे लकड़ी लदी हुई ट्रक खड़ी थी।
लकड़ी को हटाया गया तो पीछे भारी मात्रा में रॉयल स्टेज की अवैध शराब पाई गई।
गाड़ी को थाने पर लाया गया पूछ ताछ करने पर बताया गया कि शराब की कीमत 22 लाख है जिसमे उचित कार्यवाही कर गाड़ी को सीज कर दिया गया और दोनों युवक को जेल भेज दिया गया।
मौके से दोनों पकडे गए युवक अनूप पुत्र आजाद 21 वर्ष डार थाना इशराना, दीपक पुत्र सुभाष 20 वर्ष दनाडा थाना बरोदा सोनिपथ हरियाणा के रहने वाले है गिरफ्तार करने वाली टीम जिनमे एसएचओ सुनील राय,Si शैलेंद्र सिंह,Si हरेराम सिंह,कांस्टेबल पवनेश पाण्डेय,धनञ्जय सिंह,राजेंद्र वर्मा,आजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।