ड्राईवर व सेल्समैन के साथ बाइक सवार बदमाशो ने ओवरटेक कर असलहा लगाकर एक लाख बीस हजार लूट कर फरार हो गये, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।
गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के सिहोरवा बाजार व अहिरौली गाव के बीच डोहरिया बाजार की तरफ से वापस आ रहे हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी के ड्राईवर व सेल्समैन के साथ बाइक सवार बदमाशो ने ओवरटेक कर असलहा लगाकर एक लाख बीस हजार लूट कर फरार हो गये ।सूचना पर पहुची चिलुअाताल पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है।
पीपीगंज निवासी सेल्समैन संजीव कुमार व चालक राजेश यादव पिकअप पर पीपीगंज हिन्दुस्तान लीवर की एजेन्सी से सुबह सामान लादकर बेचने निकले थे।शाम को डोहरिया बाजार से सामान बेचकर वापस पीपीगंज जा रहे थे ।अभी सिहोरवा बाजार से आगे अहिरौली गाँव के पास पहुचे थी कि पीछे से बाईक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोककर सेल्समैन को असलहा लगाकर बिक्री का एक लाख बीस हजार रुपया लूटकर पीपीगंज की तरफ भाग गये।
पीड़ितों ने डायल 100 और चिलुअाताल पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर एसपी नार्थ ,पीआरबी एवं चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुच कर जॉंच पड़ताल कर रही है।