व्यापारी भाइयो ने कई लोगो के नाम उगले
गोरखपुर। टेरर फंडिंग मामले में एटीएस ने खातों की जांच शुरू कर दी है पूछताछ में सामने आए खाता नंबरों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराकर प्रस्तावक नाम और पूरे पत्ते के साथ लेनदेन की जानकारी मांगी गई है जांच में पता चला कि एसबीआई की जंगल कौड़िया स्थित शाखा के 5 खातों से करोड़ों रुपए का लेन देन किया गया है।
आतंकी मदद मामले में गोरखपुर के मोबाइल व्यापारी भाइयों नसीम और बॉबी अरसद नइम समेत 10 लोगों से की गई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एजीएस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है शुरुआती जांच में एसबीआई की जंगल कौड़िया स्थित शाखा का ब्यौरा आ गया है यहां से व्यापारी भाइयों के अलावा उनके सहयोगी यों ने करोड़ों रुपए की लेंन देन की है खुफिया एजेंसियों और एटीएस की पूछताछ में व्यापारी भाई और उनके साथियों ने कई और लोगों के नाम भी उगले हैं बताया जा रहा है इन सभी पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही शहर से कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बैंक से लेन देन की पुष्टि करते हुए कहा कि पूछताछ के आधार पर टीम जांच कर रही है।