गोरखपुर। बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों को बंद कराने के लिए 16 अप्रैल से अभियान चलाया जाएगा, इसकी शुरुआत नगर क्षेत्र से होगी जांच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एक प्रोफार्मा रखेंगे जिस स्कूलों की मान्यता होगी प्रोफार्मा में उसके आगे सही निशान लगाएंगे जहां गड़बड़ी होगी वहां की तस्वीर खींचकर उपलब्ध कराएंगे।
बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने बताया कि एक शैक्षणिक सत्र में कई विद्यालयों के बगैर मान्यता संचालित होने की सूचनाएं मिल रही है जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीमें गठित की जाएगी।
यह टीमें जिले में संचालित होने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों की जांच करेगी निरीक्षण में वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाध्यापक से मान्यता के कागजात चेक करेंगे और मानकों के हिसाब से निरीक्षण करेंगे बगैर मान्यता वाले स्कूलों की सूची बनाकर डीएम् के पास कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के स्कूल संचालित होंगे तो ₹1लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।