SDM सवायजपुर ने किया इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण

हरदोई, पाली। एस.डी.एम. सवायजपुर के साथ संयुक्त टीम पाली नगर के बाजार मोहल्ले में कई स्थानों पर हुए इंटरलॉकिंग कार्य का जायज़ा लेने टीम पाली आई और जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।

उपजिलाधिकारी सवायजपुर सर्वेश कुमार गुप्ता,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय वर्मा, जेई सुभाष चंद्र गुप्त व अपर अभियंता वेद प्रकाश मिश्र ने नगर में आकर सर्वप्रथम मोहल्ला बाजार स्थित थाना प्रांगण, शहीद आबिद खान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय व पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण में बिछी इंटरलॉक के कार्य की जांच पड़ताल की । टीम को जांच के दौरान इंटरलॉकिंग का कार्य लघभग सही मिला। टीम के अधिकारियों ने इंटरलॉक ईंट पर पड़ी बालू पर झाड़ू लगवाने का निर्देश दिया व टीम के द्वारा पानी के ढलान का भी निरीक्षण किया गया।उपजिलाधिकारी सवायजपुर सर्वेश कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों को बाज़ार में साफ़ सफाई व अतिक्रमण फैलाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

सर्वेक्षण के दौरान प्रमुख रूप से ईओ अवनीश कुमार शुक्ल,पवन मिश्र,आकाश गुप्ता,राकेश दीछित, संजीव कुशवाहा,अमित गुप्ता,झंगड़ी बाजपेई प्रमुख रूप से मौजूद रहे।