फैजाबाद मे पालीथीन का उपयोग रोकने के लिए एसडीएम ने की छापेमारी आठ पर जुर्माना
फैजाबाद। फैजाबाद जनपद के रूदौली तहसील के उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने रूदौली व पटरंगा मंडी में प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग करते हुए आठ दुकानदारों को छापेमारी के दौरान पकड़ा। पालीथीन के लिए चले छापेमारी के दौरान रूदौली और पटरंगा मंडी में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार जल्दी जल्दी पालीथीन छिपाने लगे तो कई ने दुकाने बंद कर दी। शासन के 15 जुलाई को पालीथीन पर प्रतिबन्ध के आदेश के बावजूद तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से पालीथीन का प्रयोग किया जा रहा है।
आखिरकार वरुण धवन ने शेयर कर दी अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो,जानें कौन है?
शनिवार को नगर में एसडीएम टीपी वर्मा ने राजसव निरीक्षक अनुपम वर्मा,एसएसआई शमशाद अली,चौकी प्रभारी किला श्री प्रकाश सिंह के साथ नबाब बाजार,कटरा, हनुमान किला तिराहा, पुरानी सट्टी बाजार में पालीथीन के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान एसडीएम पैदल फलो के ठेलों सब्जी की दुकानों से लेकर बड़े दुकानों तक पहुंचे। रूदौली नगर में अभियान की कार्रवाई की जद में घनश्याम,राम तीरथ,प्रेम प्रकाश,ओम प्रकाश व चंद्र प्रकाश आए। इन दुकानदारों के खिलाफ एक एक हजार रुपए का जुर्माना एसडीएम ने किया।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
पटरंगा मंडी में किराना स्टोर की दुकानो से लगभग आधा किलो पालीथीन के साथ सुरेश, दिनेश व राजू को पालीथिन का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। युवको को पटरंगा थाने ले गए। जहां पांच पांच सौ रुपये रुपये जुर्माना करने के बाद छोड़ दिया गया।एसडीएम टी पी वर्मा ने बताया कि पहली बार जुर्माना किया। चेतावनी के साथ तीनो को छोड़ दिया गया परन्तु दोबारा पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।