एक साथ चार लोगों की हत्या से फैली सनसनी, घरेलू कलह की वजह से उजड़ गया पूरा परिवार

इस घटना में पति द्वारा अपने दो बेटों और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतारने और खुद जहर खाकर खुदकुशी करने की बात सामने आयी है।

कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया गांव में एक साथ चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गयी। चार लोगों की हत्या की खबर जांगल में आग की तरह फैल गयी और देखते-देखते मौके पर भारी संख्या में जमा हो गये। चार लोगों की हत्या की सूचना से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर एसपी सहित कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पति द्वारा अपने दो बेटों और पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतारने और खुद जहर खाकर खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। इस सनसनीखेज वारदात में परिवार की बड़ी बेटी ने सीढ़ी के रास्ते दूसरे के छत पर भागकर अपनी जांन बचाई।

हैरत की बात यह है कि घटना के बाद बड़ी बेटी दूसरे के छत से कूदकर नीचे उतरी और घर के बाहर घूमकर मदद की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं आया। घर के अंदर से जब कोई आवाज आनी बंद हो गयी तो घर के बाहर घूमती रही। सुबह होने पर उधर से गुजर रहे लोगों को घटना बताई तब जाकर मामला खुला। परिवार की बड़ी बेटी की मानें तो उसकी मां और पिता के बीच काफी दिनों से तलाक का मामला चल रहा था जिसके चलते पिता परिवार से अलग रहता था। बीती रात वह घर आया और पत्नी से झगड़ा करने के बाद कमरे में सो रहे दोनों बेटों को मौत के घाट उतारा और फिर पत्नी की हत्या की और घटना देखकर भाग रही बड़ी बेटी को बुलाया लेकिन पिता के वहशी रूप को देखकर बेटी छत से कूदकर फरार हो गयी। घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुशीनगर में घरेलू कलह ने एक परिवार को उजाड़ दिया। पत्नी से तलाक का मुकदमा लड़ रहे पति ने अपने दो बेटों और पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना में परिवार की बड़ी बेटी ने छत के रास्ते भागकर पिता के खूनी पंजे से अपनी जान बचाई। पडरौना कोतवाली के दांदोपुर निवासी माधव मुरारी सिंह रामपुर जनपद में फार्मासिस्ट के पद पर तैनाता था। माधव के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा बेटी माधवी और दो बेटे विक्रम और बिन्नू थे। किसी वाद को लेकर माधव का अपनी पत्नी सुमन से लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मामला तलाक तक पहुंच गया। पिछले तीन साल से दोनों का मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। कुछ दिन पूर्व रिश्तेदारों के सुलह समझौता कराने के बाद दोनों में सुहल होने वाला था लेकिन शायद कुदरत को यह मंजूर नहीं था।

बीती रात खुशनुमा माहौल में घर आये माधव ने अपने परिवार के साथ खाना खाया जिसके बाद उसके तीनों बच्चे सोने चले गये। आधी रात को माधव और उसकी सुमन के बीच झगड़ा होने लगा। इस बीच माधव ने चाकू से अपनी पत्नी पर वार किया पत्नी दूसरे कमरे में भाग गयी तो उसने अपने दोनों बेटों को चाकूओं से गोद दिया, चीख पुकार सुनकर उसकी बड़ी बेटी माधवी जाग गयी और छत पर भागने लगी, माधव के सिर पर खून सवार था वह अपनी बेटी का पीछा करते हुए छत पर पहुंचकर उसे बुलाने लगा लेकिन माधवी दूसरे के छत पर भाग गयी इसके बाद माधव ने सीढियों के रास्ते छत पर आ रही अपनी पत्नी पर चाकूओं से कई वार किया इसके बाद वह नीचे आया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पिता के खूनी पंजे से जान बचाने वाली माधवी दूसरे के छत से कूदकर फिर अपने घर के गेट पर आई और आवाज लगाने लगी लेकिन घर में से कोई आवाज नहीं आ रही थी जिसके कारण वह घर के बाहर घूमती रही सुबह उस रास्ते गुजरने वाले लोगों से पूरी घटना बताई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया, जो स्थिति थी उसे देखकर लग रहा था कि माधव ने पहले से ही पूरा प्लान बना रखा था क्योंकि घटना के बाद उसका जहरीला पदार्थ खाना इसी और इशारा कर रहा है फिलहाल मौके पर पहुंचीं फोरेंसिक टीम नमूना एकत्र किया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।