श्रावस्ती। यूपी में श्रावस्ती के बैदौरा के पास सड़क पर लावारिस खड़े भारत पेट्रोलियम के टैंकर के चैंबर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई। सूचना मिलने के बाद इकौना थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ पहुंचे व शव को पेट्रोल टैंक से बाहर निकाल कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। पेट्रोल टैंक में युवक की लाश पड़े होने से शव की चमड़ी कई जगह से उजड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोलियम कंपनी गोंडा के टैंक में लाश होने की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब रविवार शाम चार बजे से लावारिस खड़ी टैंकर में मृतक के भाई लोग पहुंचकर मृतक विशाल की तलाश करने लगे, तलाशी की दौरान टैंकर के चैंबर नम्बर 2 में युवक की लाश पड़ी मिली। भाइयों ने घटना की सूचना 100 पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर टैंकर के टैंक को चेक किया गया तो चेक करने के दौरान टैंक में एक युवक की लाश दिखाई दी। छानबीन में पता चला मृतक युवक गोंडा जिले का रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग 22 साल है मृतक का नाम विशाल सोनी है।
वही भाइयों ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह टैंकर चालक ने भाई (मृतक विशाल) को अपने साथ बुलाया था और चालक के साथ ही भाई आया था। जब भाई घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान ही चालक के छोटे भाई ने मृतक के भाई को फोन के जरिये सूचना दी कि इकौना वीरपुर मार्ग पर खड़े टैंकर में ही विशाल की लाश पड़ी है।
जिसकी सूचना पर ही पड़ताल करते हुए भाई घटना स्थल तक पहुंचे थे। हालांकि टैंकर में ऑयल नही था। टैंकर खाली था। पंरन्तु टैंकर के डिब्बे में लाश जरूर मिली है, साथ ही तीन जरीकेन भी शव के पास से खाली बरामद हुए है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
आपको बता दें कि मृतक विशाल सोनी की शादी कुछ माह पूर्व ही हुई थी। अभी उसने दाम्पत्य जीवन छह माह भी नही गुजारे और उसकी मौत हो गयी। मौत स्वाभाविक है या उसकी हत्या की गई यह सारी बातें अब भी साफ़ नही हो पाई हैं।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पीराम ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा। फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।