स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद में सात लाख पन्द्रह हजार बृक्षारोपण किया जाएगा—-डीएम गोरखपुर

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) हर्षोल्लास एंव परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा तथा इस अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयाजित होंगे।

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डिय ने बताया है कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) हर्षोल्लास एंव परम्परागत ढंग से मनाया जायेगा तथा इस अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयाजित होंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन जनपद में कुल 7 लाख 15 हजार वृक्षारोपण किया जायेगा इसके लिए विभागीय लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन तथा गड्ढे की खोदई का कार्य पूर्ण कर लें।
यह जानकारी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या अर्थात 14 अगस्त को सभी सरकारी विभागों पर लाइट से सजावट होगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 6.30 बजे प्रभातफेरी, 6 बजे क्रासकन्ट्री रेस तथा प्रातः 8 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा तथा दोपहर 12 बजे झांकिया निकाली जायेगी। इसके अतिरिक्त जनपद/तहसील मुख्यालय महापुरूषों की मूर्तियों पर पुष्पार्पण एंव माल्यार्पण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद/तहसील मुख्यालय पर महापुरूषों की मूर्ति की सफाई 10 अगस्त तक पूर्ण कर ली जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को 3 मलिन बस्तियों में सफाईं अभियान चलाया जायेगा तथ स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा जिला अस्पताल, कुष्ठ आश्रम आदि में फल/मिष्ठान वितरित किया जायेगा। जिला पंचायत सभागर में प्रातः 9.30 से 11 बजे के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ओडीएफ गांव के प्रधानों को सम्मानित करें। उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में बताया कि वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है और वृक्षारोपण के साथ साथ उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये।
बैठक का संचालन नगर मजिस्ट्रेट ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसपी क्राइम, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (आश्रित) उपस्थित रहे।