लड़की का वीडियो बनाकर पार्षद ने किया ब्लैकमेल, 2 साल तक करता रहा यौन शोषण, देखे वीडियो…

पीड़िता के विरोध करने पर पार्षद ने दिया शादी का झांसा

मुरादाबाद। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर नही लगा पा रहा लगाम। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी छेत्र की घटना ने आम महिलाओं की नींदें उड़ा रखी हैं, जहा एक मौजूदा पार्षद द्वारा लड़की का वीडियो बनाया जाता है फिर उसे ब्लैकमेल कर के उसके साथ लगातार दो साल तक यौन शोषण किया जाता है। लड़की के बार-बार विरोध करने पर पार्षद ने लड़की को शादी का झांसा देना शुरू कर दिया लेकिन वो इस बीच अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया।

ये पूरा मामला है उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के मोहल्ला अंसारियान का जहा पार्षद अज़ीम पुत्र रफ़ीक़ द्वारा लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है लड़की के मुताबिक लड़की के विरोध करने पर अजी़म ने उससे शादी करने का झांसा देना शुरू कर दिया और उसके साथ यौन शोषण करता रहा।

पार्षद अज़ीम ने पीड़िता के भाई और पिता को दी जान से मारने की धमकी 

शादी के लगातार झांसे से परेशान होकर पीड़िता एक दिन ज़िद पर अड़ गई और इसका विरोध करने लगी तब पार्षद अजी़म ने अपनी राजनैतिक पावर दिखाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पार्षद अज़ीम ने पीड़िता के भाई और पिता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मजबूर होकर अपनी आप-बीती घरवालों को बताया, पीड़िता नाज़रीन की आप बीती सुनकर घरवालो के होश उड़ गये। उसके बाद पिड़िता व पिड़िता के परिवार ने पुलिस की शरण ली।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पुलिस ने पार्षद अजी़म पुत्र रफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वाशन दे दिया। परन्तु मुलिज़म इतना शातिर निकला कि पुलिस कुछ विशेष कार्यवाही करती उससे पहले ही पार्षद अजी़म कोर्ट से स्टे ले आया।

इस घटना की बाबत जब हमारे सवाददाता विक्की याब ने SSI संजय संधू से जानकारी ली तो SSI संजय संधू ने बताया कि “बिवेचना मैं कर रहा हूं और जलदी ही चार्जशीट दाखिल हो जायगी”

अब सबाल यह उठता है की कब तक महिलायें पुरषोे दुारा इस तरह के झांसों में आती रहेंगी और कब तक यह सिलसिला यूहीं चलता रहेगा। वही दूसरी ओर इस घटना ने उत्तर प्रदेश कि क़ानून व्यस्था पर भी सवालिया निशाँन भी खड़े किये है।