डालीगंज स्थित नगर के सबसे प्राचीन त्रेताकालीन महादेव मंदिर मनकामेश्वर मठ-मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के सम्पूर्ण माह को “मनकामेश्वर पर्व” के रूप मे मना जा रहा है
लखनऊ। महादेव के अति प्रिय माह श्रावण के दूसरे सोमवार के निकट आते-आते, लखनऊ के समस्त शिव मंदिरो व शिवालयों का सारा वातावरण शिवमय हो जिसके कारणवर्ष समस्त देवालयों की सुंदरता अपने चरम पर पहुंच गई है, डालीगंज स्थित नगर के सबसे प्राचीन त्रेताकालीन महादेव मंदिर मनकामेश्वर मठ-मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के सम्पूर्ण माह को “मनकामेश्वर पर्व” के रूप मे मना जा रहा है।
मां चन्द्रिका देवी मंदिर के पास गोमती नदी से लाए गए शुद्ध 251 लीटर जल के साथ महादेव का महाजलभिषेक होगा
सावन के दूसरे सोमवार 6 अगस्त को को प्रातः काल 2 बजे सीतापुर रोड स्थित मां चन्द्रिका देवी मंदिर के पास गोमती नदी से लाए गए शुद्ध 251 लीटर जल के साथ महादेव का महाजलभिषेक होगा, इसके बाद पंचतत्वों जिसमे गूगल, हवन सामग्री आदि प्रमुख हैं से बनी भस्म से महाभस्म आरती आयोजित की जाएगी तत्पश्चात पंच अनाज, पंच पुष्प ,पंच मेवा, पंच फल के साथ-साथ दही, शहद, केसर व बेसन से महादेव का महाअभिषेक व आदि अर्धनारीश्वर श्रृंगार की जाएगा इसके फौरन बाद मंदिर की महंत देव्यागिरि प्रातः 2:30 बजे मुख्य आरती करेंगी आरती के तुरंत बाद ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के मुख्य कपाट श्रधालुओ के द्दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे, संध्याकाल में पंचपुष्प महा पुष्प श्रंगार किया के बाद महाआरती सायं 8 बजे होगी।
सावन का दूसरे सोमवार होने के कारण इस बार लाल रंग की पुष्पों से मंदिर को सजाया जाएगा, श्रावण मंदिर परिसर को सुंदर बिजली की झालरो, पुष्पलारियों व मनभावक रंगोली एवं दीयों से सजाया गया है। पर्यवरण की अवस्था को ध्यान मे रखते हुए मंदिर परिसर मे पॉलीथिन का प्रयोग पूर्णतया बैन किया गया है और बार बार मंदिर प्रसाशन इस बाद का अनाऊंसमेंट निरंतर करवा रहा है।
मनकामेश्वर मठ-मदिर की ओर से सोशल मीडिया पर समस्त महाआरतियों को लाइव देखने की व्यवस्था की गई है मंदिर के ऑफिसियल पेज facebook.com/DevyaGiriOfficial पर समस्त भक्तगण उपरोक्त पूजन को लाइव देख सकते हैं।