श्रावस्ती में 9वे दिन भी हो रही झमाझम बारिश अब बन रही मुसीबत

श्रावस्ती में लगातार 9 दिनों से हो रही बारिश,खुली जिला प्रशासन और नगर पालिका के दावों की पोल

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में लगातार 9 दिनों से हो रही बारिश मुसीबत बन चुकी है, इस बारिश ने कहीँ न कहीं जिला प्रशासन और नगर पालिका के दावों की पोल भी खोल दिया है बारिश से जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई है जिससे राहगीरों और गांव कस्बे के लोगों को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से राप्ती नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे तटवर्ती गांवों के लोग बाढ़ की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं लगातार हो रही बारिश से अधिकाश खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं। खेतों के उपर से पानी की धार चल रही है। सब्जी के खेतों विशेष रूप से लता वर्गीय पौधों को अधिक पानी होने से नुकसान होने की आशका बढ़ गई है। पानी की पर्याप्त निकासी नहीं होने से सब्जी उत्पादकों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं।

गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान

श्रावस्ती जिले के गिलौला कस्बे में पानी भर जाने लोगो को काफी दिक्कत का सामना कर रोड पर सावधानी से चलना पड़ रहा है तो वहीँ जिला मुख्यालय के आस-पास गांव में बारिश की वजह से पानी भर जाने लोग अपने-2 घरों में दुबक कर बैठने को मजबूर हो गए हैं तो वही जमुहना तहसील इलाके में राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर लोग डर और सहम गये है छः दिनों से हो रही इस बारिश से आम जनमानस को तो परेशानी उठानी पड़ी ही है तो जिले के सरकारी स्कूलों में भी इसका सीधा प्रभाव पड़ता दिखाई दिया जिले के अधिकांश स्कूल के बाउंड्री में पानी भर जाने से बच्चो ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है। हम आपको जिले के अलग अलग जगहों की तस्बीर दिखाकर बताने की कोशिश कर रहे हैं कि श्रावस्ती में बारिश से कितना असर पड़ा है।

तस्बीरें बयां कर रही हैं कि श्रावस्ती में बारिश किस तरह मुसीबत बन चुकी है। कुछ तस्बीरें राप्ती नदी के किनारे पर बसे हुए गावों की है जहाँ बारिश के वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है तो वहीं गिलौला ब्लाक के मध्यनगर गांव के लोग राप्ती नदी के बढते जलस्तर को देखकर डर कर अपना मकान तोड रहें है………..

तस्बीर गिलौला कस्बे की भी है जहाँ पानी भर जाने से लोगो को भरी दिक्कत उठानी पड़ रही है, कस्बे की सडके ताल-तलैया बन गई, राहगीर काफी दिक्कत उठाकर इन रास्तों को पार कर रहें है…………

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

वही कुछ तस्बीरे सरकारी स्कूलों की है जहाँ पानी भर जाने से बच्चो ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है स्कूलों के बाउंड्री में काफी पानी जमा हो जाने बच्चे स्कूल के अंदर आ ही नही पाते है…….

दरसल यूपी का यह श्रावस्ती जिला एक बाढ़ ग्रसित क्षेत्र भी है यहाँ हर साल राप्ती नदी का तांडव देखने को मिलता जिससे नदी के किनारे बसे सैकड़ो ग्रामीणों का घर नदी की कटान मे समा जाता है वहीँ लगातार बारिश से नदी के आसपास के गाँवो मे दहशत का माहौल है लगातार बारिश से लोगों की परेशानिया और चिंता बढ़ती दिख रही है।