सलाम लखनऊ आइना-ए-सकाफ़त ने के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त, हाफिज उस्मान शामिल हुए
लखनऊ। सोमवार की शाम भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलशन भारती के नाम रही। शहर की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ आइना-ए-सकाफ़त के “गौहर-ए-हिन्द” सम्मान से उस्ताद गुलशन भारती को माननीय राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश हाफिज उस्मान ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उस्ताद गुलशन भारती के एक विशेष शिष्य को “अक्स-ए-गुलशन भारती” सम्मान से सम्मानित किया जो गुलशन भारती जी के प्रिय शिष्य सोहेल अहमद खान है। “गौहर-ए-हिन्द” सम्मान समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सैय्यद सूफी इज़हार अली (समाज सेवी) योगेश प्रवीण (इतिहासकार) नवाब ज़ाफ़र मीर अब्दुल्ला, अतहर अली (अधिवक्ता) राजेश जयसवाल (फिल्म निर्माता) यूनुस खान (समाज सेवी) उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त, हाफिज उस्मान और इतिहासकार योगेश प्रवीण ने कहा कि गुलशन भारती शास्त्रीय संगीत को पूरी ईमानदारी और ज़िम्मेदारी से युवाओ को सिखा रहे है तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत की सेवा करने के साथ साथ उसके उत्थान और उसे आगे बढ़ाने का भी प्रयास कर रहे है।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यछ आमिर मुख़्तार ने किया संस्था ने उस्ताद गुलशन भारती को “गौहर-ए-हिन्द” के साथ साथ फक्र-ए-मौसिकी का ख़िताब भी प्रदान किया।
आज के इस बदलते युग में भारती शास्त्रीय संगीत को संरक्छण देने और उसे आगे बढ़ाने के लिए फक्र-ए-मौसिकी उस्ताद गुलशन भारती शास्त्रीय संगीत केंद्र का निर्माण होना ज़रूरी है ताकि हमारी संस्कृति का ये पहलू हमेशा कायम रहे। कार्यक्रम में डॉ कदीर अहमद, कमरूल हुदा, नावेद शिकोह, अफ़ज़ल, सादात उस्मान, शादाब अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।